एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डेंडे में 9 मई को पॉक्सो जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन एनएसएस ईकाई के बी कॉलेज बेरमो द्वारा चलाया गया।
जानकारी के अनुसार राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डेंडे में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने प्रभारी प्राचार्य प्रो. गोपाल प्रजापति एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में पॉक्सो जागरूकता अभियान स्वयं सेवकों की मदद से चलाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने बताया कि यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण हेतु पॉक्सो कानून 2012 लाया गया है, जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के किसी भी तरह का यौन व्यवहार शामिल है। पॉक्सो अधिनियम के तहत पीड़ित बच्चे का बयान किसी ऐसे व्यक्ति की उपस्थिति में दर्ज किया जाना चाहिए, जिसपर वह भरोसा करता हो। बयान पीड़ित के निवास स्थान पर एक महिला अधिकारी द्वारा दर्ज किया जाना चाहिए। बयान दर्ज करते समय अधिकारी को वर्दी में नहीं होने चाहिए।
उन्होंने बताया कि पॉक्सो अधिनियम के तहत विशेष न्यायालयों की स्थापना की गई है। इस अधिनियम के तहत पीड़ित की पहचान जिसमें उसका नाम, पता, फोटो, पारिवारिक विवरण, स्कूल आदि शामिल हैं का खुलासा नहीं किया जा सकता है। यदि कोई ऐसा करता है तो उसपर मुकदमा चलाया जा सकता है। कहा कि पॉक्सो अधिनियम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को यौन उत्पीड़न से सुरक्षित रखना तथा ऐसे मामलों में अपराधी को कठोर सजा दिलाना है।
पॉक्सो जागरूकता अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाले लाभों पर भी चर्चा किया गया।
अधिनियम में पीड़ित को एक लाख पचास हजार रुपए राशि प्रतिकार के रूप में स्वीकृत है। पीड़िता को मुआवजा व पुनर्वास का प्रावधान है। बताया गया कि पॉक्सो की धारा 33 (8) में यह प्रावधान है कि उचित मामलों में सजा के अतिरिक्त विशेष अदालत बच्चों को हुए किसी शारीरिक व मानसिक आघात या तत्काल पुनर्वास के लिए मुआवजे के भुगतान का निर्देश दे सकती है।
अभियान में केबी कॉलेज एनएसएस के स्वयं सेवकों यथा जागृति कुमारी, पीयूष कुमार मंडल ने पोस्टर के माध्यम से सुरक्षित स्पर्श असुरक्षित स्पर्श का संदेश दिया जिनमें राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पॉक्सो जागरूकता अभियान लगातार जारी करके सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत को प्रमुखता से स्थान दिया जा रहा है। जागरूकता अभियान में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार, एनएसएस के स्वयं सेवकों, स्कूल के प्रधानाध्यापक किरण कुमारी, शिक्षकगण यथा नरेश कुमार यादव, दशरथ यादव, पंकज कुमार प्रजापति, कारू तुरी, आशा कुमारी प्रजापति, पार्वती देवी, प्रिया कुमारी आदि उपस्थित थे।
72 total views, 5 views today