फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। प्रदान संस्था द्वारा हक़ और अधिकार तथा बाल-अधिकार विषय पर 15 दिसंबर को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जैनामोड़ स्थित होटल आर्यन इंटरनेशनल (Hotel Aryan International) में आयोजित किया गया। कार्यशाला में बोकारो एवं रामगढ़ जिले के सामाजिक संगठनों के 40 प्रतिनिधियों/कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक के रूप में प्रदान संस्था के सूर्जोदय नंदी एवं हिमांशु निगम ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, भोजन का अधिकार, मौलिक अधिकार, पेंशन योजना, जन वितरण प्रणाली में उपभोक्ताओं के अधिकार एवं विक्रेताओं की जिम्मेदारियां सहित बाल-अधिकार एवं इससे जुड़े कानूनों तथा चरणबद्ध शिकायत प्रक्रियाओं के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। संगठनों के प्रतिनिधियों ने हक़-अधिकार एवं बाल-अधिकार विषय पर मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यशाला के दौरान अफजल अनीस ने जनवितरण प्रणाली पर, तेजस्विनी महिला संघ की अध्यक्षा गायत्री देवी ने टीएचआर के अधिकार पर, संघ के उमेश तिवारी ने बाल अधिकार विषय पर प्रतिभागियों को संबोधित किया।
यहां मुख्य रूप से प्रदान संस्था की जयश्री मोहंता, तेजस्विनी महिला संघ की गायत्री देवी, जागृति महिला संघ खैराचातर की सुनीता देवी, टांडमोहनपुर पंचायत की मुखिया मीना कुमारी, अफजल अनीस, गुलेल महतो, अनिल कुमार टैगोर, बिट्टू प्रमाणिक, जागृति पंडित, आदि।
अमनदीप, रवि कुमार राय, उमेश तिवारी, आरती सिन्हा, बिन्देश्वर, नीलम, शेखर शरदेन्दु, सरोज कुमार अड्डी, विजय ठाकुर, सुलेखा राय, बिरेन्द्र ठाकुर, सागर महतो, प्रभाकर झा, महिमा हांसदा, प्रीतम राज, आदित्य कुमार प्रसाद, रोहित कुमार, मनोज ठाकुर आदि उपस्थित थे।
138 total views, 3 views today