प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विहंगम योग परिवार बेरमो कोयलांचल संत समाज के तत्वावधान में 12 सितंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जीएम कॉलोनी ढोरी स्थित सत्संग भवन में एक दिवसीय अखंड स्वर्वेद पाठ का आयोजन किया गया। यह आयोजन बीते 9 से 12 सितंबर तक निर्धारित तिथि के तहत संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम ‘अ’ अंकित स्वेत ध्वजा रोहन सामूहिक रूप से किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर विहंगम योग के प्रणेता सदगुरू सदाफल देव, आचार्य धर्मचंद्र देव तथा स्वतंत्र देव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सामूहिक वंदना की गई।
आगंतुक प्रतिनिधियों ने विहंगम योग के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए सदगुरु की शरणागत से मनुष्य के सारे कष्टों का निवारण कैसे हो, जीवन व मृत्यु से सदगति कैसे प्राप्त हो, इसपर विस्तार से बताया।
मौके पर विहंगम योग संत समाज बोकारो जिला प्रधान संयोजक नीलकंठ रविदास, बेरमो कोयलांचल संयोजक आनंद केशरी, उपदेष्टा केपी सिंह, प्यारेलाल यादव, शिवचंद यादव, प्रभास सिंह, विकास सिंह, रमेश ठाकुर, मधु खत्री, पंचानन साव, खिरोधर गोप, नरेश मिश्रा, सुखलाल महतो, जितेंद्र कुमार, कमल नायक, अजीत कुमार जयसवाल, गंगा साव, शशिभूषण श्रीवास्तव, दीपक कुमार, मनोज कुमार, गणेश साव, लोकनाथ सहित दर्जनों महिला शिष्या कार्यक्रम में शामिल थे।
246 total views, 1 views today