ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा से 25 मार्च को कांग्रेस के वरीय नेता मो. इसराफिल उर्फ बबनी ने मुलाकात कर बेरमो को जिला बनाने को लेकर गहन विचार विमर्श किया। मौके पर इसे आंदोलन का रूप देने के लिए आपसी सहमति बनी।
इस अवसर पर मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ता संघ हमेशा बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने को लेकर तत्पर और सजग रहा है। उन्होंने कहा कि बेरमो को जिला बनाने के लिए हम सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग एवं मार्गदर्शन लेंगे। सभी लोग अपने अपने दल गत भावना से हट कर केवल बेरमो को जिला बनाने के लिए ही बात करेंगे।
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शीघ्र बेरमो को जिला बनाया जा सकता है। वहीं कांग्रेसी नेता बबनी ने कहा कि बेरमो हमेशा से ही उपेक्षित रहा है। बेरमो तत्कालीन बिहार का सबसे पुराना अनुमंडल है। यह जिला बनने की सारी अहर्ता पूरी करता है। इसके बाद भी बेरमो को अभी तक जिला का दर्जा नहीं मिल पाया।
उन्होंने कहा कि बेरमो में सीसीएल (CCL) की तीन कोयला क्षेत्र सहित दर्जनों कोयला खदान व् कोल वाशरी, थर्मल पावर स्टेशन, डीवीसी हैं। मगर बेरमो को जिला नहीं बनाया जा रहा है। हम पूरी तरह प्रयास कर बेरमो को जिला बनाएंगे। उन्होंने कहा कि बेरमो जिला बनाने के लिए सभी को मिलकर संघर्ष करना होगा।
मुझे उम्मीद है कि हम जल्द इसमें कामयाबी पाएंगे और बेरमो को जिला बनाएंगे। उन्होंने कहा कि बेरमो से कम आबादी, कम क्षेत्रफल वाले अनुमंडल को जिला का दर्जा मिला है, मगर बेरमो के लिए हमें आंदोलन करने की जरूरत है।
जरुरत पड़ी तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए भी हम तैयार हैं। मौके पर अभिषेक मिश्रा, जुलेश प्रसाद, इम्तियाज अंसारी, संतोष कटरियार, अनिल प्रजापति आदि उपस्थित थे।
287 total views, 3 views today