एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में गोमियां-कथारा मार्ग पर लड्डू फैक्ट्री के समीप स्थित बचपन प्ले स्कूल परिसर में 6 अगस्त को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता मुख्य रूप से बचपन प्ले स्कूल में अध्ययनरत छोटे-छोटे बच्चों के माताओं के बीच कराया गया। विजेता प्रतिभागियों को हजारी पंचायत की मुखिया तारामणी भोक्ता, विद्यालय के निदेशक बृज नंदन सिंह तथा बोकारो थर्मल के प्रसिद्ध चित्रकार आनंद प्रकाश मेहता द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हजारी पंचायत के मुखिया तारमणि भोक्ता ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों एवं उनके अभिभावकों में अलग तरह का उत्साहवर्धन होता है। जिससे अध्ययनरत बच्चों को कुछ अच्छा सीखने का मौका मिलता है।
साथ ही अभिभावकों को भी विद्यालय के शिक्षकों के साथ रू-ब-रू होने पर अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय इस क्षेत्र का एकलौता ऐसा विद्यालय है जो बच्चों में आधुनिक शिक्षा के साथ संस्कार देने का काम करता है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बोकारो थर्मल (Bokaro thermal) के चित्रकार मेहता तथा विद्यालय निदेशक सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किए। मौके पर विद्यालय परिवार के रितेश कुमार सिंह, दीप शिखा श्रीवास्तव, पूर्णिमा दुबे, आराधना कुमारी, हेमा कुमारी, बसंती कुजूर, नासिर, नैनो सूरी देवी, सुशीला देवी आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।
प्रतियोगिता में नमिता कुमारी, ज्योति कुमारी तथा दीपा कुमारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिया गया। जबकि प्रतिभागियों में राजनंदनी कुमारी, कामना देवी, सोनी यादव, महक सिंह, अर्पि मजूमदार, गायत्री देवी, सुलेखा अग्रवाल, कुमारी माला, मालती देवी, शिवानी सिन्हा, अरफ़ा शेख, निशा टोप्पो, शालिनी कुमारी, जुली कुमारी, सबिता कुमारी, पूजा कुमारी, डिंपल कुमारी ने मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा सुरेश प्रजापति, बिभुति भूषण, विनोद कुमार यादव, बबलू यादव, बबीता सिंह, आविष्का सिंह आदि उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक बृजनंदन सिंह ने किया।
421 total views, 2 views today