प्रहरी संवाददाता/बोकारो। रंगो का त्यौहार होली के अवसर पर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जारंगडीह उत्तरी पंचायत में अलग अलग कई जगहों पर 19 मार्च को होली में त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाते हुए बच्चों के द्वारा रंगा रंग मटकी तोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें तनु उर्फ रमन कुमार ने मटकी फोड़कर विनर बना।
जानकारी के अनुसार जारंगडीह माइनस क्वाटर में आयोजित प्रतियोगिता में कुछ उंचाई में मटका बांधकर रखा गया था। जिसे आँख पर पट्टी बांधकर उक्त मटकी को एक बेट के सहारे तोड़ना था। जिसमें माईनस क्वाटर के प्रांगण में लोगों के साथ मिलजुल देखने को काफी घंटो तक कार्यक्रम (Program) का समा बना रहा।
एक एक कर सभी कतार लगाकर प्रतियोगिता (Competition) में शामिल रहे। अन्ततः विनर तनू ऊर्फ रमन कुमार ने मटकी तोड़ कर जीत हासिल कर लिया। रमण कुमार को एक हजार ईक्यावन रूपये का नगद पुरस्कार महिला शक्ति समाजसेवी मालती देवी के द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में अंशु कुमार, सेम कुमार, वीर कुमार, रोहन कुमार, टुकू कुमार, मीठी कुमारी, अभिषेक कुमार, श्वेता कुमारी, राधिका कुमारी, रितिक कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
514 total views, 1 views today