एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। लखी पूजा के अवसर पर बीते 21 अक्टूबर की रात बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में संडे बाजार डब्लू डी कॉलोनी (W D Colony) में माता जागरण का आयोजन किया गया। आयोजन समिति द्वारा बड़ा क्वाटर दुर्गा मंडप से ज्योत निकालकर कार्यक्रम स्थल पर लाया गया। जिसके बाद जागरण की शुरुआत हुई।
यहां धनबाद की जागरण मंडली द्वारा एक से बढ़कर एक माता के गीत प्रस्तुत किए गए। गायिका सुनिता ने आज तेरा जगराता माता, ऊँचे भवन में होती है तेरी जय जय कार सहित कई कर्णप्रिय भक्ति गीत प्रस्तुत किये।
गायक विक्की ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, मैं परदेसी हूँ पहली बार आया हूँ, लेकर पूजा की थाली सहित कई गीत प्रस्तुत किये। कलाकारो के गीतों पर श्रद्धालु रात भर झूमते रहे।
इस अवसर पर जगराता कार्यक्रम में मुख्य रूप से 16 वीं गिरिडीह लोकसभा के सांसद रबींद्र कुमार पांडेय के अलावा समाजसेवी सुबोध सिंह पवार, वीरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, दिनेश पांडेय, बलाल हाशमी, ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी, पंसस शेर मोहम्मद, वार्ड सदस्य सोनू कुमारी, ज्योति कुमारी आदि मौजूद थे।
जबकि संगीत मंडली में पैड पर मिसोर, नाल पर संदीप, ऑर्गन पर रमेश मौजूद थे। मौके पर आयोजन समिति के छोटू छत्री, गोलेक छत्री, मो जैनुद्दुल, आनंद पंडित, दिलीप मरांडी, टीटी छत्री, विक्की, चन्दन छत्री, दीपक नायक, गुड्डू छत्री, अजय आदि मौजूद थे।
324 total views, 1 views today