मेहनती और कर्मठ अधिकारी रहे हैं पूर्व पीओ टीके रॉय-अजय
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय परिसर में बीते 30 अक्टूबर की संध्या कथारा कोलियरी के पूर्व परियोजना पदाधिकारी तथा बोकारो एवं करगली क्षेत्र के स्टाफ ऑफिसर आईआर (Staff Officer IR) के पद से सेवानिवृत्त तपन कुमार रॉय का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता वेदव्यास चौबे ने की, जबकि संचालन आशीष चक्रवर्ती ने किया।
इस अवसर पर पूर्व पीओ रॉय ने कहा कि कोल इंडिया जैसी बृहद परिवार में कार्यरत रहना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि कोयला उद्योग देश के उद्योगों में प्रमुख स्थान रखता है। आज बिना कोयले के संसाधन से ही देश के अन्य उद्योग धंधे संचालित हो रहे हैं। इसके बाद भी कोयले का महत्त्व कम नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संरचना के विपरीत कोल इंडिया के मजदूर कार्य करते हैं। यह कार्य पल-पल जोखिम भरा रहता है। इसके बावजूद कार्य से सेवानिवृत होना अत्यंत ही गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि उनके सेवाकाल का कथारा में जो कार्य हो सका वह अत्यंत ही सुखद परिणाम जैसा रहा।
यहां टीम भावना के साथ श्रमिकों में कार्य करने का जज्बा अद्भुत है। आवश्यकता है विश्वास के साथ भावना को जगा कर अच्छे माहौल में कार्य होता रहे। यही कुशल प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य हो, तभी पब्लिक सेक्टर का उत्थान हो सकता है। अपने सम्मान समारोह से अभिभूत रॉय ने कहा कि कथारा का परिवेश अपनत्व को दर्शाता है।
उन्होंने उपस्थित संगठन के पदाधिकारी तथा कोयला श्रमिकों से पूरे ईमानदारी के साथ प्रतिष्ठान के बढ़ोतरी के लिए अपनी सेवा देने की अपील की। साथ ही कहा की प्रबंधन उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का भी निर्वाह करने में अभिरुचि रखें, तभी अच्छा माहौल स्थापित होगा।
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ कथारा क्षेत्र के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पूर्व पीओ रॉय विपरीत परिस्थिति में भी अपने कार्यकाल में उत्पादन का ग्राफ बढ़ाने में अच्छे टीम वर्क के तहत कार्य करने की योजना बनाई। जिससे परिणाम सामने आया।
उन्होंने कहा कि कथारा कोलियरी पूरे सीसीएल में अन्य खदानों से अधिक गहरा खदान है। अच्छे माइनिंग अनुभव से ही कथारा का उत्पादन संभव है। सम्मान समारोह में संगठन की ओर से पुष्प-गुच्छ, शॉल, प्रतिक चिन्ह तथा पगड़ी पहना कर पूर्व पीओ को सम्मानित गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राकोमसं के सीसीएल उपाध्यक्ष ए पी सिंह, कथारा क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष धनेश्वर यादव, कथारा वाशरी अध्यक्ष मोहम्मद कयूम, सचिव रंजय कुमार सिंह, बीएन तिवारी, सुरेश महतो, शिवपूजन सिंह, अजय कुमार सिन्हा, राकेश कुमार, सुबीर रॉय, संतोष सिन्हा, भुनेश्वर रवानी, अनीश कुमार,आदि
विजय नायक, हरिहर नोनिया, महेंद्र चौहान, नरेश महतो, उदय शंकर सिन्हा, चन्द्रशेखर प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह, कमल कांत सिंह, पंचराम, पिंटू राय, शिवदत्त चौहान, अमनदीप सिंह, जीतन कमार, सुजीत मिश्रा, बिंदु, विजय यादव आदि उपस्थित थे।
589 total views, 1 views today