अवधेश दास ने 28 अक्टूबर 1990 को सीतामढ़ी के शिवहर अनुमंडल से शुरू की थी सेवा
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। जनसंपर्क कार्यालय वैशाली में आयोजित एक विदाई समारोह बेहद भावुक पल दे गया। एक कर्मी की सेवा निवृत्ति पर उन्हें पवित्र ग्रंथ रामायण की एक पुस्तिका दी गई। साथ में सभी कार्यालय कर्मियों ने उन्हें संयुक्त रूप से अंग वस्त्र प्रदान किया।
इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में डीपीआरओ (DPRO) कार्यालय से सेवा निवृत कर्मी अवधेश दास के ट्रैक रिकॉर्ड (Track Record) की कार्यालय कर्मियों ने सराहना की। स्वयं डीपीआरओ वैशाली ज्ञानेश्वर प्रकाश ने यहां तक कहा कि दास के साथ कार्य करने का वैशाली जिले (Vaishali district) में ही उन्हें दो बार अवसर मिला। बड़े ही अनुशासित, कर्त्तव्य परायण और मृदुभाषी रहे।
मालूम हो कि अवधेश दास जिला जनसंपर्क कार्यालय कर्मी की सेवा निवृत्ति पर उनकी सेवा से जुड़ी एक खास बात साझा की गई। जिसमें कहा गया कि दास ने अपनी सेवा सीतामढ़ी के शिवहर अनुमंडल से 28 अक्टूबर 1990 को शुरू की थी।
शेष सभी लोगों ने भी दास की भावभीनी विदाई समारोह को यादगार बनाने की कोशिश की। इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह और जिला बाल संरक्षण इकाई वैशाली के सहायक निदेशक प्रशांत भी उपस्थित थे।
277 total views, 1 views today