एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना स्थित सालिमपुर अहरा गली नंबर एक में 18 मार्च की संध्या 7 बजे लोक पंच द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक बेरोजगार का मंचन किया गया।
जानकारी के अनुसार लोक पंच द्वारा होली मिलन के आयोजन में होली गीत, संगीत, जोगीरा एवं नाटक का मंचन भी किया गया। नाटक का नाम बेरोजगार था। इस नाटक के लेखक प्रभात कुमार एवं निर्देशन चर्चित टीवी कलाकार (न्यूज 18 बिहार-झारखंड से प्रसारित जनता एक्सप्रेस) मनीष महिवाल ने किया।
प्रस्तुत नाटक के द्वारा देश में बढ़ती बेरोजगारी पर प्रहार किया गया। नाटक मे लोगों को अच्छे एवं प्राकृतिक रंगों के इस्तेमाल पर जोर दिया गया। बताया गया कि होली उन्हीं के साथ खेले जो खेलना पसंद करते हो। जबरदस्ती किसी को रंग ना लगाएं। कोरोना को ध्यान में रखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंस का ध्यान जरूर रखे।
लोक पंच के उपाध्यक्ष कुमार रोहित एवं पूर्व उप-मेयर विनय कुमार उर्फ पप्पू जी कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए। उन्होंने लोगों को शांति और आपसी भाईचारा के साथ होली पर्व मनाने का आग्रह किया। जबकि प्रस्तुत नाटक में कृष्णा देव, उर्मिला, अभिषेक बिहारी, हीरालाल, अभिषेक राज, राम प्रवेश, प्रियांशु, कुमार रोहित एवं मनीष महिवाल ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया।
237 total views, 1 views today