प्रतिनिधियों ने गौशाला हटाए जाने की कवायद का किया जोरदार विरोध
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित श्रीराधेश्याम गौशाला में बीते 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रीहनुमान चालीसा पाठ सप्तम बार दुहराए गये।
चित्रकूट धाम (मध्यप्रदेश) स्थित श्रीसीता राम सेवा आश्रम से पधारे प्रख्यात कथावाचक सह गौ सेवक सीताराम शरण जी महराज द्वारा अंगवाली गांव के विभिन्न मोहल्लों एवं फुसरो से आये करीब 51 महिला-पुरुष साधकों को हनुमान चालीसा का पाठ सप्तम बार दुहराए गये। पाठकी डॉ रवींद्रउषा सिंह चेरिटेबल फाउण्डेशन की संचालिका डॉ उषा सिंह, बच्चे व युवतियां भी शामिल थी।
इस अवसर पर महराज सीताराम शरण ने कहा कि हनुमान जी हरेक संकट को दूर करते हैं। उन्होंने कहा कि गौशाला में आई संकट को भी वे अवश्य दूर करेंगे। डा उषा सिंह ने कहा कि अंगवाली के ग्रामीणों की ओर से यहां के कई सभ्रांत रहिवासियों के आग्रह पर ही उन्होंने गौशाला खोलने में आर्थिक सहयोग किया है।
मौके पर फुसरो स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पंकज पांडेय, संजय गुप्ता, विहिप के रामू दीगार, गोलू भारती, गोपी डे, दीपक सिंह, राहुल, रोहित, रूपलाल, प्रिंस, तारकेश्वर सहित लक्ष्मण मिश्रा, सत्यजीत मिश्रा, गौरीनाथ कपरदार, रंजन सिंह, सुशील अग्रवाल, रंजीत कुमार, जवाहर साह सहित अनेकों गणमान्य रहिवास जुटे हुए थे। प्रायः सभी ने सीसीएल महाप्रबंधक, धोरी से गौशाले को सुरक्षित रखने या अन्यत्र बसाने की मांग किया है।
349 total views, 1 views today