सबकी योजना, सबका विकास अभियान के तहत ग्राम सभा का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत सचिवालय में 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में सरकार (Government) द्वारा प्रायोजित सबकी योजना, सबका विकास कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।

गांधी जयंती के अवसर पर पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के आदेशानुसार लातेहार जिला उपायुक्त (District Deputy Commissioner) एवं उप विकास आयुक्त के निर्देश पर सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत कामता पंचायत सचिवालय में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

इसमें स्थानीय पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, पंचायत सेवक मुकेश कुमार भगत, रोजगार सेवक मुकेश अग्रवाल, पूर्व पंसस फहमीदा बीवी, उप मुखिया सुमन उरांव ने शिरकत किया।

उपस्थित ग्राम सभा के सदस्यों के बीच पंचायत सेवक ने विशेष ग्राम से संबंधित पत्र को पढ़कर सुनाया एवं रहिवासियों से अपने अपने गांव टोले की डेवलपमेंट के लिए विकास योजनाएं लेने, मनरेगा, पेयजल समेत अन्य योजनाएं लेने का सुझाव दिए गये। इसके बाद ग्राम सभा में खराब चापानल, जलमीनार को बनाने के लिए सुची सौंपी गई। साथ ही सड़क, पुल-पुलिया समेत कई योजनाओं को सुचीबद्ध किया गया।

इस अवसर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, पंचायत सेवक मुकेश कुमार भगत, रोजगार सेवक मुकेश अग्रवाल, पूर्व पंसस फहमीदा बीवी, उप मुखिया सुमन उरांव, वार्ड सदस्य जमरूल खान, वार्ड सदस्य अफसाना बीवी, कृपा गंझु, सुमंती देवी, गौरी देवी, सहिया नशीबून बीवी, ताबो बीवी सहित मोफील खान, शाहिद खान,आदि।

एनामुल खान, चंद्रदेव उरांव, अमर उरांव, शाहबान खान बाबा, गफ्फार खान, बशीर खान, कृपा गंझु, रमजान सांईं चिस्ती, मंगरा नायक, जामरूल खान, प्रेम उरांव, सुलेंद्र गंझु, अकरम खान, शफीक खान, संजीत नायक, अब्दुल खान, सरताज खान, सीतामनी देवी, साजीद खान, संजू देवी, अब्दुल्ला मियां, सनीका मुंडा, रति नगेशिया, आदि।

सरफराज खान, अख्तर खान, गोपी गंझु, नईम खान, जहांगीर खान, टावक्कीर खान, ईबरान खान, महेंद्र गंझु, रुस्तम खान, जिरवा देवी, सुनीता देवी, शैलु महली, हलीमा बीवी, अकबर खान, असरफूल खान, सरफराज खान, अफरोज खान, हसीब खान सहित सौ से अधिक महिला पुरुष रहिवासी शामिल थे।

 166 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *