सेलेक्टेड ढोरी खदान वन भूमि अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु ग्राम सभा का आयोजन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। वनाधिकार अधिनियन 2006 के तहत बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सेलेक्टेड ढोरी खुली खदान परियोजना के लिए प्रस्तावित 46.61 हेक्टर गैर मजरूवा खास जंगल भूमि का एफआरए के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा 12 अक्टूबर को कल्याणी दुर्गा मंडल प्रांगण में आयोजित किया गया।

ग्राम सभा में मुख्य रूप से सीसीएल ढोरी एरिया के प्रभारी जीएम अमिताभ तिवारी, एसडीओसीएम पीओ शैलेश प्रसाद, बेरमो अंचल के सीआई जमील अहमद, अंचल अमीन नुनूलाल मुर्मू, वनपाल अक्षय मुंडा, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष हीरामन सिंह, सचिव दिलीप सिंह आदि मौजूद थे।

इस अवसर पर जमील अहमद ने कहा कि मकोली मौजा अंतर्गत खाता नंबर 12 प्लॉट नंबर 114/118 रकवा 17.61 एवं खाता नंबर 1 एवं प्लॉट नंबर 114/119 रकवा 29 हैकटेयर कुल भूमि 46.61 हेक्टेयर भूमि पर अनापति के लिए ग्रामीण सभा किया गया। उन्होंने कहा कि प्लॉट नंबर 118 व 119 बहुत बड़ा प्लॉट है। किसी का दावा है जो प्रस्तुत करने की बात कही गई।

प्रभारी जीएम तिवारी ने कहा कि अगर इंडस्ट्रीज जीवित रहेगी, तो समाज व क्षेत्र का विकास होगा। इसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। वहीं पीओ शैलेश प्रसाद ने कहा कि प्रोजेक्ट प्रमाण पत्र निर्गत होने के बाद परियोजना का विस्तार होगा। इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से ग्रामीणों को भी लाभ पहुंचेगा।

बैठक के दौरान वन अधिकार समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि जिस जमीन के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया है वह जमीन कहां कहां है, इसकी अभी तक हमलोगों को जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि स्थल का निरीक्षण के बाद बैठक कर ग्रामीण आगे का निर्णय लेंगे। इस पर 14 अक्टूबर को अंचल के अधिकारी, सीसीएल प्रबंधन व ग्रामीणों की मौजूदगी में स्थल का निरीक्षण किया जाएगा।

ग्राम सभा का संचालन नोडल ऑफिसर इन्वायरमेंट अच्युतानंद कुमार ने किया। मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, मैनेजर राजीव कुमार, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, पर्यावरण अधिकारी गौरव कुमार, प्रबंधक कार्मिक तौकीर आलम, सर्वे अधिकारी साहदेव मजूमदार, सुरक्षा अधिकारी सीताराम यूईके, नोडल अधिकारी (लैंड एंड रेवेन्यू) आदि।

बीएस प्रसाद, सेल ऑफिसर राजेश गुप्ता, ग्रामीणों में वन विभाग के अध्यक्ष हीरामन सिंह, सचिव दिलीप सिंह, नकुल सिंह, दिनेश सिंह, बसंत सिंह, बुधन सिंह, महरू सिंह, आनंद सिंह, संजय पांडेय, भोला बरनवाल, राजेश सिंह, मंजूर आलम आदि मौजूद थे।

 

 159 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *