प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला (Hazaribag District) के हद में ग्राम पंचायत विष्णुगढ़ में 5 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के सभी वार्ड सदस्य दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम सभा रोजगार सेवक मदन कुमार की उपस्थिति में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य रुप से नवनिर्वाचित मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार दास, वार्ड सदस्य एवं विष्णुगढ़ के ग्रामीण जनता भाग लिए।
ग्राम सभा में बताया गया कि इस बैठक में केंद्र सरकार (Central Government) के द्वारा आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस पूरे भारत में मनाया जा रहा है। जिसमें आगामी 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा झंडा लगाया जाए और फहराया जाएगा।
इस पंचायत के बच्चों को खेल सामग्री में जर्सी फुटबॉल का भी वितरण किया जायेगा। ग्राम सभा में मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार दास, अनूप कसेरा, दिनेश ठाकुर, अंगद विश्वकर्मा, सुधा देवी दर्जनों ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
310 total views, 1 views today