ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी द्वारा 4 जून को तेनुघाट (Tenughat) के अधिवक्ताओं के निधन पर एक फूल कोर्ट रिफरेंस का आयोजन किया गया।
शोक सभा में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम राजीव रंजन ने दिवंगत अधिवक्ता कुमार अनंत मोहन सिन्हा, बसंत कुमार महतो, सुखदेव राम रवानी एवं नंदकिशोर महली के जीवनी पर संक्षिप्त टिप्पणी देते हुए बताया कि उनके निधन पर अधिवक्ता संघ को काफी नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई कर पाना काफी मुश्किल है। दिवंगत चारों अधिवक्ता व्यवहार कुशल एवं मिलनसार व्यक्ति थे। न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी एव न्यायालय कर्मचारी दिवंगत अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं।
इस अवसर पर दिवंगत अधिवक्ताओं की आत्मा की शांति के लिए उपस्थित सभी गणमान्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। शोक सभा में जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर, जिला जज चतुर्थ कुमार विशाल, एसीजेएम विशाल गौरव, एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र, मुंसिफ एस एन कुजूर, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू, लोक अभियोजक संजय कुमार सिंह, अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष महादेव राम, महासचिव वकील प्रसाद महतो, हेमंत गुरु, मो मोबीन, अवध किशोर सिंह, रर्मेंद्र कुमार सिन्हा, सुभाष कटरियार उर्फ राजाजी, बिरेंद्र प्रसाद, राजीव कुमार तिवारी, सुजीत कुमार जयसवाल, संजय कश्यप, चतुर्भुज कुमार, वेंकट हरी विश्वनाथन, महेश ठाकुर, गुलाम गौस, रितेश कुमार जयसवाल, अर्जुन सिंह, वकील महतो, शंकर ठाकुर, कनक कुमार, जीवन सागर सहित न्यायालय कर्मचारी मौजूद थे।
315 total views, 1 views today