ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट Jawahar navodaya vidyalaya Tenu ghat) में नवम वर्ग के नामांकन के लिए बीते दिनों प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। कोरोना के कारण सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर, सैनिटाइजर लगाकर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए परीक्षा केंद्र में बैठने की व्यवस्था की गई थी।
बताते चलें कि नवम वर्ग के 2 छात्र के खाली पड़े सीट के लिए 178 बच्चों ने आवेदन दिया था। जिसमें परीक्षा में कुल 86 बच्चे उपस्थित हुए, जबकि 92 बच्चे अनुपस्थित रहे। नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की उपस्थिति में परीक्षा संपन्न कराया गया। विद्यालय के प्राचार्य यूपी सिंह, उप प्राचार्य एस के बेरा एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा प्रभारी संजय कुमार के मार्गदर्शन में विद्यालय के शिक्षक गणों ने सम्मिलित होकर परीक्षा का सफल संचालन किया। जिससे परीक्षा शांतिपूर्वक एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुआ। उक्त बातों की जानकारी विद्यालय के प्राचार्य यूपी सिंह ने दिया।
662 total views, 2 views today