संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला नशामुक्ति अभियान में राज्य सरकार (State Government) के संकल्पों को संजीदगी के साथ आगे बढ़ा रहा है। जिसकी एक बानगी 12 दिसंबर को जिला के हद में अंधरबारा पंचायत में देखने को मिला।
इस पंचायत के मुखिया की छवि को जनता ने दोबारा तवज्जो दी और लगातार दूसरी बार पंकज कुमार शर्मा विजित होकर फिर मुखिया का पद भार संभालेंगे। अभियान का संचालन राजीव रंजन ग्राम उत्थान ट्रस्ट अजमतपुर के तत्वाधान में किया गया।
इस अवसर पर कैंडिल मार्च तथा निःशुल्क जांच शिविर के आयोजनों के अलावा नशामुक्ति का संकल्प भी कराया गया। यहाँ काफी संख्या में सदस्यों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
मौके पर मुखिया शर्मा के अलावा डॉ प्रगति प्रभात, डॉ विजय कुमार चौधरी, डॉ एस के विद्यार्थी, डॉ पी आर अकेला के साथ साथ बी पी एम, जीविका दीदीयां, बी एस एस, ग्रामीण सह संस्था के सक्रीय सदस्य रितेश कुमार, रणधीर कुमार आदि मौजूद रहे और सक्रीय भूमिका भी निभाई।
144 total views, 1 views today