एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो के संडे बाजार लंबी सेंटर स्थित सीसीएल (CCL) एडेड शिशु विकास विद्यालय में 13 अगस्त को सीसीएल बीएंडके प्रबंधन द्वारा जल संरक्षण तथा पेयजल विषय पर चित्रांकन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
क्षेत्रीय सीएसआर अधिकारी निखिल अखौरी तथा पर्यावरण अधिकारी विनय अंचल के देख रेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय कुरपनियां तथा चिल्ड्रेन पाराडाइज स्कूल कुरपनियां के विद्यार्थीयों ने भी हिस्सा लिया।
यहां शिशु विकास विधालय के प्रधानाध्यापक रामअयोध्या सिंह, सहायक प्रधान शिक्षक मो. असलम, वरीय शिक्षिका शशिबाला शर्मा, रम्भा सिंह, सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के मैनेजमेंट ट्रेनिंग अरनव कुमार, नरेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश के अलावा शिक्षक नयन कुमार बनर्जी, शिक्षिका ममता सिंहा, निलम देवी सहित कई शिक्षक- शिक्षिकाएं व शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे।
चयनित प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण समारोह आगामी पन्द्रह अगस्त को स्वतंत्रता-दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय करगली में किया जाएगा।
227 total views, 1 views today