एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप में एक अगस्त की संध्या गायत्री परिवार की ओर से दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। दीप यज्ञ में कुल 108 दीप प्रज्वलित किया गया।
जानकारी के अनुसार दीप यज्ञ गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा के संयोजक सह मुख्य पुरोहित पंचदेव प्रसाद यादव द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री परिवार कथारा के सदस्यों द्वारा भजन और संगीत से किया गया।
इस अवसर पर गायत्री परिवार कथारा के हनुमान दयाल सिंह, जितेंद्र चौहान, ओम प्रकाश गुप्ता, हरिलाल बरनवाल, हरि प्रसाद आदि के द्वारा भजन संगीत प्रस्तुत किया गया। यहां दीप यज्ञ के मुख्य यजमान अभिषेक कुमार एवं नवीन कुमार उपस्थित थे।
मौके पर श्रद्धालुओं में गायत्री परिवार की सुनीता चौहान, रेखा बरनवाल, रीता बरनवाल आदि ने वैदिक मन्त्रोंच्चार कर दीप प्रज्ज्वलित किया। यहां श्रद्धालुओं में कथारा चार नंबर मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, तपेश्वर चौहान, सीएस प्रसाद, देवेंद्र कुमार यादव, विजय यादव, सुरेश महतो, देवाशीष आस, अशोक चौहान, सुजीत मिश्रा सहित अन्य दर्जनों रहिवासी मौजूद थे।
370 total views, 1 views today