एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। हिन्दी साहित्यिक पत्रिका सामयिक परिवेश मध्यप्रदेश अध्याय का बीते 16 जनवरी की संध्या 6 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन गूगल मीट पर किया गया। जिसमें पटल के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम (Program) में मुख्य अतिथि की भूमिका में बेहतरीन कलमकारा प्रोफेसर मीना श्रीवास्तव पुष्पांशी (Kalamkara Professor Meena Srivastava Pushpanshi) ने और सभाध्यक्ष के रूप में सामयिक परिवेश पत्रिका के सम्पादक श्याम कुंवर भारती मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की सुमधुर वन्दना से मध्यप्रदेश की प्रभारी उपसंपादक कीर्ति तिवारी ने किया। तत्पश्चात रेखा कापसे ‘कुमुद’ (राज्य सलाहकार) ने अपने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया। इसके पश्चात श्याम कुंवर भारती ने बहुत ही भोजपुरी देवी गीत प्रस्तुत किया। जिसकी सभी ने एक स्वर में प्रशंसा की।
अगली कड़ी में मुख्य अतिथि मीना श्रीवास्तव का उद्बोधन सह काव्य पाठ, सभाध्यक्ष भारती का उद्बोधन सह काव्यपाठ और राज्य प्रभारी रीमा के उद्बोधन के पश्चात प्रतिभागियों का काव्यपाठ प्रारंभ हुआ जो रात्रि 8.30 बजे तक चला।
कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक स्नेहलता पांडेय स्नेह ने किया जिसकी बागडोर बाद में कीर्ति तिवारी ने संभाली। सभी ने एक से बढ़कर एक काव्यपाठ प्रस्तुत किया।
195 total views, 1 views today