गर्री सामुदायिक शेड में सहयोगिनी संस्था द्वारा सी20 चौपाल का आयोजन

रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बच्चों की प्रारंभिक देखरेख एवं संरक्षण को लेकर 15 जुलाई को कसमार प्रखंड के हद में गर्री स्थित सामुदायिक शेड में सहयोगिनी संस्था की ओर से सी20 चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में बड़ी संख्या में आसपास की महिलाएं उपस्थित थी।

इस अवसर पर सी20 कार्यक्रम में संस्था के निदेशक गौतम सागर, सचिव कल्याणी सागर, स्थानीय मुखिया गीता देवी, सेविका मीना देवी, सहिया सुलेखा देवी व अन्य गणमान्य जनों ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं, किशोरियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए संस्था के निदेशक गौतम सागर ने बताया कि देश में आर्थिक मुद्दों पर चर्चा एवं सुझाव के लिए कई तरह के वर्किंग ग्रुप कार्य कर रहा है, इनमें सी20 प्रमुख है। इसके तहत सामाजिक संगठनों एवं नागरिक संस्थाओं को अपने अपने क्षेत्र के सामाजिक मुद्दों और उनके संभावित समाधान को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का यह एक सशक्त मंच है।

इस दौरान बच्चों की देखभाल के लिए चलाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्रों से मिलनेवाली सुविधाओं की भी चर्चा की गई। साथ ही यह बताया गया कि जैसे एक पेड़ को फलने-फूलने के लिए हवा, पानी, धूप, खाद और सुरक्षा की आवश्यकता होती है, वैसे ही एक बच्चे के बेहतरीन भविष्य के लिए बचपन से ही उसे समुचित प्यार-दुलार, पौष्टिक भोजन, टीकाकरण, सुरक्षा एवं प्रारम्भिक शिक्षा की आवश्यकता होती है।

कहा गया कि हमारे देश मे समेकित बाल विकास योजना के माध्यम से सरकार द्वारा बच्चों को ये सेवाएँ उपलब्ध कराने का प्रावधान है। इस योजना के अन्तर्गत आच्छादित आँगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से सरकार द्वारा देश में गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और 0 से 6 वर्ष के बच्चों को विभिन्न सेवाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं।

इस दौरान बच्चों की प्रारंभिक देखभाल एवं विकास के लिए समेकित बाल विकास योजना के अतिरिक्त पालना योजना के संचालन से संबंधित जानकारी भी दी गयी। मौके पर उपरोक्त के अलावा वार्ड सदस्य पार्वती देवी, सूर्यमनी देवी, कुमारी किरण, पलनी देवी, कांति देवी, रूपा देवी, जीवन देवी, गंधो देवी, शेखर, प्रवीण कुमार व अन्य मौजूद थे।

 178 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *