एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना के हद में सालिमपुर अहरा, रोड नंबर एक लोक पंच कार्यालय का उद्धघाटन 12 सितंबर को किया गया। उद्धघाटन लोक पंच के उपाध्यक्ष कुमार रोहित ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर यहां बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
कार्यालय उद्धघाटन के अवसर पर लोक पंच के उपाध्यक्ष कुमार रोहित ने बैडमिंटन के विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं नगद भेंटकर सम्मानित किया। बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रथम स्थान अभिनव, दूसरा स्थान हर्ष आनंद एवं तीसरा स्थान आदित्य झा ने प्राप्त किया।
वहीं आयोजित म्यूजिकल चेयर में विजेता बच्चों को लोक पंच के संरक्षक मंडल के सदस्य ऋषि पांडेय ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
यहां अभिषेक राज, नेहा, अमित, देवेन्द्र, रजनीश, कृष्ण, विवेक एवं दीपा दीक्षित ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के अंत में लोक पंच के सचिव मनीष महिवाल ने लोगों को साधुवाद देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।
301 total views, 1 views today