त्रुटिरहित फाईलिंग व् ई-सत्यापन योजना को ले जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मामला निर्दिष्ट वित्तीय लेन-देन से संबंधित विवरण से जुड़ा

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला मुख्यालय छपरा स्थित जिला सब-रजिस्ट्रार सम्मेलन कक्ष में बीते 5 फरवरी को निर्दिष्ट वित्तीय लेन-देन विवरण की त्रुटिरहित फाईलिंग एवं ई-सत्यापन योजना, 2021 से संबधित एक आउटरीच प्रोग्राम (जागरूकता कार्यक्रम) का आयोजन किया गया।

आयकर विभाग (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण) मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित निर्दिष्ट वित्तीय लेन-देन विवरण की त्रुटिरहित फाईलिंग एवं ई-सत्यापन योजना से संबधित जागरूकता कार्यक्रम में विशेष रूप से निर्दिष्ट वित्तीय लेन-देन का विवरण दाखिल करने, दाखिल करते समय त्रुटियों को दूर करने और ई-सत्यापन योजना से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण मुजफ्फरपुर के आयकर अधिकारी बुधन राम एवं आयकर निरीक्षक अमित कुमार द्वारा विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम में आयकर विभाग के पोर्टल पर त्रुटिरहित डाटा अपलोड करने पर जोर दिया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि अचल संपत्ति के क्रेता और विक्रेता का नाम, पता, पैन व लेन-देन की राशि फार्म संख्या 61 ए में सही अंकित करें। रजिस्ट्री निष्पादित करते समय आयकर विभाग के साइट पर जाकर पैन वैलिडेशन फैसिलिटी से क्रेता- विक्रेता का पैन की जांचोपरान्त ही रजिस्ट्री निष्पादन करने की सलाह दी गई, ताकि सूचना सही प्राप्त हो सके।

इस सबंध में जिला सब-रजिस्ट्रार सारण एवं उनके क्षेत्राधिकार सब-रजिस्ट्रार सोनपुर, मढौरा, एकमा, मशरख तथा परसा के रिपोर्टिंग एंटीटीज से समय पर सुचारू रूप से वितीय लेन-देन का विवरण दाखिल करने का सुझाव दिया गया, ताकि विभाग को समय पर सही सूचना प्राप्त हो सके। तदनुसार नये करदाताओं की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

जागरूकता कार्यक्रम में आयकर विभाग आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण मुजफ्फरपुर के कार्यालय अधीक्षक रजत कुमार एवं विशाल आर्यण मौजूद थे। साथ ही जिला सब-रजिस्ट्रार के प्रभार में डीसीएलआर सारण प्रियव्रत रंजन के साथ सब-रजिस्ट्रार सोनपुर नरेश कुमार विश्वकर्मा, सब-रजिस्ट्रार परसा राखी कुमारी, सब-रजिस्ट्रार मढ़ौरा संतोष कुमार लोहार, सब-रजिस्ट्रार मशरख संजीव रंजन तथा सब-रजिस्ट्रार एकमा पूजा भारती सहित उनके कार्यालयों के कर्मचारीगण भी मौजूद थे।

 92 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *