प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh Block) के हद में चानो पंचायत भवन में 7 मार्च को अंचल निरीक्षक सतीश कुमार सिन्हा एवं हल्का कर्मचारी अवधेश कुमार चौधरी तथा चानो पंचायत मुखिया सह पंचायत प्रधान पार्वती देवी की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पंचायत के लोगों को अपने नाम से मालगुजारी रसीद कटवाने हेतु जागरूक किया गया। मौके पर अंचल निरीक्षक सतीश कुमार सिन्हा ने कहा कि खतियान लोग के वंशज अगर अपने नाम से मालगुजारी रसीद कटवाना चाहते है तो अंचल कार्यालय से संपर्क कर कटवा सकते है।
उन्होंने कहा कि पूर्वजों के नाम से खतियान होने पर उन्हें हजारीबाग रजिस्ट्रार ऑफिस में रजिस्ट्री करवाना होगा। जहाँ मात्र 100 रुपया का खर्च होगा। जिनका सिर्फ नाम बदलना है वह अंचल कार्यालय से ही हो जायेगा।
शिविर में चानो के पंचायत समिति सदस्य यूसुफ अंसारी, सेवनिवृत्त चंद्रनाथ महतो, द्वारिका राम, वार्ड सद्स्य जगरनाथ महतो, टिपुलाल महतो, नीलकंठ महतो, तुलो महतो, सुजीत महतो, कालू सोरेन, महादेव मुर्मू इत्यादि ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
293 total views, 1 views today