कैसे बचाएं राष्ट्रीय एकता व सद्भावना विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। शोषित मुक्ति वाहिनी, यूनाईटेड मिल्ली फोरम व दामोदर बचाओ अभियान के संयुक्त तत्वधान में 9 जुलाई को बोकारो जिला के हद में शोमुवा कार्यालय संडेबाजार में कैसे बचाएं राष्ट्रीय एकता व सद्भावना विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य जनों ने सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय एकता बनाये रखने पर बल दिया।

आयोजित विचार गोष्ठी में शोमुवा के प्रमुख सलाहकार सुबोध सिंह पवार ने कैसे बचाएं राष्ट्रीय एकता व सद्भावना विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा कि आज हमारे बच्चों को अंधभक्ति का पाठ पढ़ाकर नफरत फैलाने के लिए तैयार किया जा रहा है। जिससे राष्ट्रीय एकता व सद्भाव खतरे में है। इसके खिलाफ हम सभी को मिल जुलकर खड़ा होना होगा।

दामोदर बचाओ अभियान से जुड़े गुलाब प्रजापति ने विचार साझा करते हुए कहा कि आज हमारे देश में धार्मिक उन्माद की तेज आँधी बह रही है। धर्म के मूल्यों को समाज में किस तरह स्थापित करें यह एक बड़ा सवाल बन गया है। हम सभी को समाज में सांप्रदायिक सौहार्द को आगे बढ़ाने के लिए आगे आना होगा।

यूनाईटेड मिल्ली फोरम के प्रदेश महासचिव अफजल अनीस ने कहा कि इकबाल की लिखी गई पंक्तियां “मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना” ऐसा लगता है कि अब इन पंक्तियों का कोई महत्व नहीं रह गया है, क्योंकि आज हमारे देश में कुछ उन्मादी तत्व धर्म के नाम पर एक दूसरे के जान के प्यासे हो गए हैं।

एक दूसरे की जान लेने से भी नहीं चूकते। ऐसे उन्मादी लोगों के दिलों दिमाग में नफरत के जहर को इस तरह भर दिया गया है, कि ये लोग अपना मानसिक संतुलन भी खो चुके हैं। ऐसे ही लोगों से हमारे देश की राष्ट्रीय एकता व सद्भभावना खतरे में है। हम सभी को मिलकर इनसे मुक़ाबला करना होगा और समाज में अमन का पैगाम देना होगा।

इस विचार गोष्ठी में शोमुवा सचिव मुन्ना सिंह, देवतानंद दुबे, गॉड इज वन के सचिव इंद्रजीत सिंह, यूएमएफ़ के सलीम जावेद उर्फ मोती, गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी बेरमों के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, अग्रवाल महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, मो.कलाम खान, आदि।

हाजी इमरान, अनवर हुसैन, संजय मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, मो.जलालउद्दीन, मो.युनूस, कृष्ण दयाल सिंह, अकरम वारसी, मुकेश सिन्हा, अनवर हुसैन, नन्हें मल्लिक, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शेर मोहम्मद ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

विचार गोष्ठी के अंत में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें कैसे बचाएं राष्ट्रीय एकता व सद्भावना को लेकर आगामी 31 जुलाई को बोकारो थर्मल में एक सेमिनार का आयोजन करना, समान विचारधारा वाले लोगों को अभियान से जोड़ना, विभिन्न पंचायतों व नगर निगम व् वार्ड में विचार गोष्ठी का आयोजन करना, आगामी 21 सितंबर को अंतराष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन करना, मानव श्रंखला बनाकर एकता का पैगाम देना इत्यादि शामिल है।

मौके पर शोमुवा कला संस्कृति मंच के मो. फराज ने वर्तमान परिपेक्ष में जो नफरत का माहौल व्याप्त है उसे अपने गीतों के माध्यम से मंदिर, मस्जिद,गिरजाघर ने …….प्रस्तुत किया।

इस विचार गोष्ठी में डॉ सहाबुद्दीन, गनपत रविदास, विनोद कुमार रवानी, अनिल कुमार रवानी, मुकेश सिंह, मनोज सिंह पवार, शंकर क्षत्री, अविनाश सिन्हा, मदन ठाकुर, मनोज निषाद, विजय कुमार सिंह, गोपाल रविदास, उमेश कुमार, जितेंद्र तिवारी, रामकुमार, आदि।

चंदन नाग, ज्योति कुमारी, बिष्णु मुंडा, संजय, मो.मेराज, सफ़ी अय्युब, संतोष सहाय, ज्ञान विध्यार्थी इत्यादि उपस्थित थे। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता शोमुवा अध्यक्ष श्याम मुंडा, संचालन सुबोध सिंह पवार, स्वागत गुलाब प्रजापति व धन्यवाद ज्ञापन अफजल अनीस ने किया।

 181 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *