एस.पी.सक्सेना/बोकारो। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा 4 दिसंबर को कोविड के नये टीका *ZyCov-D Vaccine* एवं कोविड-19 का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन के प्रभाव को रोकने हेतु हर घर दस्तक टीकाकरण को बढ़ाने से संबंधित जूम (ZOOM) के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान बताया गया कि ZyCov-D Vaccine का तीन डोज का 28 दिन के अन्तराल पर पड़ने वाला टीका हैं। भारत सरकार द्वारा यह निदेशित किया गया कि छुटे हुए 18 प्लस व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हेतु विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर अपने क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक टीकाकरण किया जाय। साथ ही ओमीक्रॉन के प्रभाव को रोकने के लिए जल्द से जल्द पूर्ण कराए कोविड टीकाकरण।
बैठक के दौरान बोकारो के सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ एन.पी. सिंह, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बोकारो जिलान्तर्गत, जिला सर्विलॉस पदाधिकारी विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) बोकारो, जिला कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई के कर्मी आदि उपस्थित थे।
419 total views, 1 views today