प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो को जिला बनाने को लेकर 22 जून को एक बैठक बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ के नए भवन में संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए संतोष कुमार नायक ने कहा कि हम सभी बेरमो को जिला बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। जिसे लेकर कई बार बैठक भी हो चुकी है। मगर पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के बाद हमारी समिति थोड़ी शांत पड़ गई थी। हमारी बैठके नहीं हो रही थी। इसलिए एक बार फिर से हमें बेरमो को जिला बनाने को लेकर संघर्ष करना है।
इसे लेकर बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि, संभावित आगामी 10 जुलाई को एक बैठक तेनुघाट अतिथि भवन में होगी। जिसमें बेरमो अनुमंडल के सभी 7 प्रखंडों के जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, प्रमुख सहित अन्य लोगों के लिए सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
बैठक में उपरोक्त के अलावा अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, वरीय अधिवक्ता राम बल्लभ महतो, देव नारायण प्रजापति, रामदुलार साहू, जगदीश तिर्की, धर्मेंद्र जयसवाल आदि मौजूद थे।
331 total views, 1 views today