प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा और महासचिव वकील प्रसाद महतो से भाजपा के वरीय कार्यकर्ता लक्ष्मण नायक ने एक अप्रैल को मुलाकात कर बेरमो ko जिला बनाने को लेकर विचार विमर्श किया।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में नायक ने कहा कि अधिवक्ता संघ के सदस्यों द्वारा बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने को लेकर तत्परता को देख कर ऐसा लग रहा है कि जल्द ही बेरमो जिला बनाने में कामयाब हो जाएंगे। बेरमो को जिला बनाने के लिए सभी बेरमो वासी पूरी तरह मिलकर प्रयास कर रहे हैं।
हमें उम्मीद है कि शीघ्र बेरमो को जिला का दर्जा मिलेगा। संघ अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने कहा कि बेरमो हमेशा से ही उपेक्षित रहा है। बेरमो तत्कालीन बिहार का सबसे पुराना अनुमंडल है। यह जिला बनाने के सारी अहरतायें पूरी करता है।
इसके बाद भी बेरमो को अभी तक जिला का दर्जा नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि बेरमो में कई सीसीएल, थर्मल पावर स्टेशन, डीवीसी हैं। मगर बेरमो को जिला नहीं बनाया जा रहा है।
संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने बताया कि हम पूरी तरह प्रयास कर बेरमो को जिला बनाएंगे। बेरमो जिला बनाने के लिए संघर्ष करना होगा। मुझे उम्मीद है कि हम जल्द इसमें कामयाबी पाएंगे और बेरमो को जिला बनाएंगे। उन्होंने कहा कि बेरमो से कम आबादी, कम क्षेत्रफल वाले अनुमंडल को जिला का दर्जा मिला है।
बेरमो के लिए हमें आंदोलन करने की जरूरत है। जरुरत पड़ी तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए भी हम तैयार हैं। मौके पर वेंकट हरी विश्वनाथन, संतोष कुमार ठाकुर, जुलेश प्रसाद, इम्तियाज अंसारी, सुभाष कटरियार, अनिल प्रजापति, शैलेष चंद्र, दीनानाथ चौबे, आनंद कुमार श्रीवास्तव, कनक कुमार, विश्वनाथ आदि उपस्थित थे।
218 total views, 1 views today