दुर्गा पूजा मनाने को लेकर बैठक का आयोजन

धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने का लिया गया निर्णय

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर 26 अगस्त की संध्या बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप प्रांगण में दुर्गा पूजा कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता रूपलाल यादव तथा तपेश्वर चौहान ने संयुक्त रूप से किया, जबकि संचालन अजय कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में तपेश्वर चौहान ने कहा कि बीते 5-6 वर्षों से यहां की दुर्गा पूजा व्यवस्था तथा भव्यता बेरमो कोयलांचल में अहम स्थान रखता आ रहा है। इसे आगे भी बरकरार रखा जाए। जिसमें सबका सहयोग जरूरी है। संचालन करते हुए अजय कुमार सिंह ने कहा कि बीते 7 अगस्त को यहां आयोजित पहली बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया था।

दुर्गा पूजा कमेटी कि यह दूसरी बैठक है। उन्होंने उपस्थित जनों से कहा कि दुर्गा पूजा मनाने में आप सभी का सहयोग अब तक सराहनीय रहा है। आगे भी हमें विश्वास है कि आप सभी का सहयोग बना रहेगा। उन्होंने कहा कि पूजा त्योहारों के अवसर पर कथारा क्षेत्र का भाईचारा पूरे बेरमो कोयलांचल के लिए मिशाल रहा है। यहां सभी धर्मों के लोग आपस में मिल जुलकर पूजा मनाते रहे हैं।

यह भाईचारगी का संबंध आगे भी बनाए रखने की जरूरत है। रूपलाल यादव ने कहा कि अधिक से अधिक सहयोग और धनराशि जमा करने की जरूरत है, क्योंकि पूजा की सारी व्यवस्था उसी पर निर्भर करता है। सहयोगी सदस्य लोग इस बात का ध्यान रखें।

मौके पर राजीव कुमार पांडेय, मंटू यादव, एम एन सिंह, कमल कांत सिंह, राजू रविदास, सत्येंद्र कुमार दास, विजय यादव, धनेश्वर यादव, राजेश पांडेय आदि ने अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर सी एस प्रसाद, हेमन्त कुमार, मनोज यादव, राजकुमार चौहान, विकास यादव, शशि कुमार, सुजीत मिश्रा, आदि।

अजय यादव, सूर्यकांत त्रिपाठी, भीखम, लाल यादव, अधिवक्ता सुरेश राम, बिंदु चंद्र हेंब्रम, संतोष सिन्हा, देवाशीष आस, सुजीत मंडल, मुन्ना पांडेय, प्रमोद यादव, हरिहर चौहान, अर्जुन चौहान, मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, धनेश्वर यादव, गंगा आदि उपस्थित थे।

 281 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *