एस.पी.सक्सेना/बोकारो। आगामी 26 अक्टूबर से एक नवम्बर तक आयोजित सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर 22 अक्टूबर को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्यालय रांची से आये विजिलेंस अधिकारियों की टीम ने उपस्थित क्षेत्र के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आयोजित बैठक में विजिलेंस टीम रांची के मुख्य प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक एन के झा ने कहा कि मामलों से बचना है तो सदा सतर्क रहें। जिससे भूलवश भी किसी प्रकार की गलती की संभावना नहीं होने पाये।
वरीय प्रबंधक वित्त आर के सिंह तथा उप प्रबंधक गौरव कुमार गुप्ता ने क्षेत्र के सभी यूनिटों में सतर्कता से संबंधित नोडल अधिकारी के पदस्थापन पर बल दिया। टीम द्वारा कहा गया कि पुरे सीसीएल में कथारा क्षेत्र जागरूकता के मामले में अबतक अव्वल रहा है।
आशा है यह प्रक्रिया भविष्य में भी बना रहेगा। टीम द्वारा कहा गया कि विजिलेंस कांटेंस का नहीं ईंटेंस पर ध्यान देते हुए कार्य करती है। टीम ने क्षेत्र के विभिन्न यूनिटों में आगामी 26 अक्टूबर से एक नवम्बर तक होनेवाले सतर्कता जागरूकता की तैयारियों की जानकारी उपस्थित अधिकारियों से ली, तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
इस अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय प्रबंधक खनन सीबी तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्खनन एके सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक सुमन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक खान सुरक्षा के के झा, आदि।
क्षेत्रीय चिकत्सा पदाधिकारी डॉ एमएन राम, क्षेत्रीय प्रबंधक (एमएम) एसएस सर्फूद्दीन, स्वांग-गोबिंदपुर पीओ परसुराम नायक, जारंगडीह पीओ संजीव कुमार, कथारा कोलियरी प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, उप प्रबंधक कार्मिक गुरुप्रसाद मंडल, उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार, उप प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक कन्हैया कुमार, प्रबंधकीय (प्रशिक्षण) कार्मिक स्नेहा पटनायक आदि उपस्थित थे।
307 total views, 2 views today