फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरिडीह प्रखंड सहकारिता विभाग की बैठक प्रखंड अध्यक्ष निवास कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में गायछंदा पंचायत स्तरीय 12सदस्य की कार्यकारिणी समिति की गठन किया गया।
जिसमें सर्व समिति से गायछंदा पंचायत का पंचायत अध्यक्ष विप्लव चंद्र दास, प्रभारी मानिक चंद्र दास, कार्यकारी अध्यक्ष दीवाकर रवानी, सचिव नुर मुहम्मद अंसारी, सचिव ललिता देवी, सचिव बरखा देवी, महासचिव समन्त सोरेन, शांति देवी एवं अनिता देवी, उपाध्यक्ष हाफिजुद्दीन अंसारी, विशाल रवानी तथा जानकी देवी को मनोनीत किया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय ग्रामीण रहिवासी शामिल थे।
283 total views, 1 views today