ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। दुर्गा पूजा को लेकर 4 अक्टूबर की संध्या बोकारो जिला के हद में तेनुघाट थाना में पुलिस निरीक्षक गोमियां मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति एवं पूजा समिति के सदस्यो के साथ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर पुलिस इंस्पेक्टर गुप्ता ने बताया कि कोविड 19 को लेकर सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन पूजा समिति को करना है। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को पूजा में प्रवेश करने पर प्रतिबंध है। साफ सफाई, सैनिटाइजर, मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है।
पूजा, रूट चार्ट, विसर्जन में कम से कम लोगों का उपस्थित रहना होगा। बैठक में महादेव राम, वीरेंद्र प्रसाद, दीनानाथ चौबे, पंकज पाठक, डॉ अमृत मिर्धा, नारायण प्रजापति, गीता देवी, जयलाल, रिजवान अंसारी, जगदीश यादव, गोपाली विश्वनाथन, रजिया परवीन, फारूक अंसारी सहित अन्य कई लोग शामिल थे। धन्यवाद ज्ञापन तेनुघाट थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने किया।
428 total views, 1 views today