एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गैर सरकारी संस्था संवाद द्वारा 22 जनवरी को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोरिया उत्तरी पंचायत सचिवालय में सामूहिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में चर्चित पर्यावरणविद, चिकित्सा सुविधा से जुड़े स्वास्थ्य कर्मी तथा कई पंचायत के प्रतिनिधिगण शामिल हुए।
न्यू सी टाइप कॉलोनी कथारा के समीप स्थित बोरिया उत्तरी पंचायत सचिवालय परिसर में उपस्थित अतिथियों को संस्था द्वारा पुष्प वृक्ष देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए चर्चित पर्यावरणविद एवं दामोदर बचाओ अभियान के संयोजक गुलाबचंद प्रजापति ने कहा कि आज वायु प्रदूषण के प्रति पूरी दुनियां चिंतित है।
इसी संदर्भ में देश के तमाम शहरों का केंद्र सरकार द्वारा सर्वेक्षण कराने पर पाया गया कि देश का 131 शहर वायु प्रदूषण से पूरी तरह ग्रस्त है। उन्होंने कहा कि बेरमो में यह स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए हम सबको काम करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना स्वास्थ्य कर्मी, सहिया, सेविका, सहायिका आदि समाज सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों आदि का बड़ा योगदान रहा है। इसीलिए इन्हे वारियर मॉम की संज्ञा दी गयी है। आज प्रदूषण के खिलाफ ऐसा हीं प्रयास करने की जरूरत है।
गुलाब चंद ने कहा कि पूर्व में समाज में बेटियों के प्रति विपरीत सोच था। सरकार तथा स्वयं सेवी संस्था व् अन्य संगठनों के लगातार प्रयास से इसकी रोकथाम संभव हो पाया। आज बेटियों को सम्मान की दृष्टि से देखी जा रही है। इसी प्रकार वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए समाज में जागरूकता की जरूरत है।
उन्होंने प्लास्टिक को बाहर फेंकने के बजाय उसे घर में सौंदर्यकरण आदि कार्यों में उपयोग करने की सलाह दी, ताकि प्रदूषण से समाज को बचाया जा सके।
पर्यावरणविद ने कहा कि प्रदूषण से विभिन्न बीमारियों के अलावा बच्चों में चिरचिड़ापन का होना, याददाश्त में कमी आना मूल कारण बन गया है।
यहां स्वास्थ्य विभाग की जीएनएम प्रेमिना डांग, डॉ विनय कुमार चौहान, एएनएम स्नेहलता, निकिता कुमारी, पंचायत समिति सदस्य सोनामति देवी, वॉरियर मॉम दीपमाला देवी, ग्रुप लीडर कल्याणी, राजेंद्र यादव, गुड़िया देवी, सीमा देवी आदि ने वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा रेनू कुमारी, रेखा दुबे, मालती देवी, ज्योति कुमारी, सुशीला देवी, लक्ष्मी कुमारी, शीला साव, जलसहिया सीता देवी, नेहा कुमारी, मनोज कुमार, श्रुति मुस्कान, अमीना खातून, हमीदा खातून, लीलावती देवी, धनेश्वरी देवी, श्वेता कुमारी, पिंकी कुमारी, सोनम कुमारी, सुधा कुमारी सहित दर्जनों गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन धनबाद से आयी ग्रुप लीडर सुषमा देवी तथा धन्यवाद ज्ञापन कल्याणी ने किया।
222 total views, 1 views today