अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन

ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो कार्यालय तेनुघाट (Tenu ghat) में 5 मार्च को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीशचन्द्र झा (Satishchandra Jha) की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बेरमो अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचल निरीक्षक एवं थाना प्रभारी मौजूद थे।
आपराध गोष्ठी में एसडीपीओ झा ने उपस्थित सभी पुलिस इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि आगामी होली त्यौहार को लेकर अपने अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरते और कड़ी निगरानी रखें। अवैध शराब के कारोबार को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, अवैध कोयला, लोहा तस्करी, लंबित कांडों को त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी कर सभी गतिविधियों की कड़ी निगरानी रखने की बात कही।
उन्होंने नक्सलियों को होली जैसे पावन पर्व पर मुख्य धारा में लौटने एवं आत्मसमर्पण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सलियों को सभी सरकारी सुविधा मुहैया कराया जाएगा। इस मौके पर गोमिया इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी एवं इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह, विनय कुमार, नूतन मोदी, शैलेष कुमार सिंह, सहित अनुमंडल अंतर्गत सभी थाना प्रभारी एवं अंचल निरीक्षक मौजूद थे।

 303 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *