धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग उपायुक्त (Hazaribag Deputy Commissioner) के आदेशनुसार बिष्णुगढ़ प्रखंड के भेलवारा पंचायत भवन में बीते 17 फरवरी को खतियानी रैयत उत्तराधिकारी एवं आपसी बटवारा के आधार पर नामांतरण को लेकर अंचल कर्मियों के द्वारा शिविर कैंप लगाया गया।
आयोजन शिविर में खतियानी रैयत उत्तराधिकारी एवं आपसी बटवारा के आधार पर नामांतरण को लेकर कुल 33 आवेदन प्राप्त हुआ।
इस संबंध में अंचलाधिकारी ने दाखिल खारिज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आवेदक को पूरा डॉक्यूमेंट देने के बाद ही उसका निष्पादन होगा। सरकार (Government) के आदेशानुसार मोटेशन ऑनलाइन होगा। जो बंटवारा करना चाहते हैं उनको रजिस्टर्ड डीड लाना होगा। तभी उनका मोटेशन (Motion) हो सकता है।
मौके पर शिविर में बिष्णुगढ अंचलाधिकारी राम बालक कुमार, सीआई सतीश कुमार, मुखिया तारा देवी, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश सिह पटेल समेत सैकड़ों की संख्या में किसान एवं ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
462 total views, 2 views today