प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत 18 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल के बीएंडके एरिया में तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर यहां बड़ी संख्या में क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी तथा ट्रेड यूनियन प्रतिनिधिगण ने योग शिविर में भाग लिया।
ऑफिसर्स क्लब (Officers Club) करगली में आयोजित योग शिविर में क्षेत्र के महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव ने मानव जीवन में योग का महत्व बताते हुए कहा कि योग साधकों को रोगों से मुक्ति मिलती है। योग स्वस्थ दिनचर्या, दीर्घायु स्फूर्ति व आनंद प्रदान करती है।
जीएम राव ने योग को भारतीय जीवन पद्धति का प्राणतत्व बताते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर (International Level) पर योग दिवस मनाए जाने को भारतीय संस्कृति के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताई।
इस योग शिविर में प्रशिक्षण (Training in Camp) प्राप्त योग गुरूओं द्वारा क्षेत्र के रहिवासियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु सुबह 06 बजे से 07 बजे तक योग कराया गया। योग शिविर में महाप्रबंधक एम.के राव के अलावा दर्जनों अधिकारीगण तथा श्रमिक नेता गजेन्द्र प्रसाद सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।
155 total views, 1 views today