साइबर अपराध जागरूकता एवं बचाव विषय पर कार्यशाला का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में साइबर अपराध से बचाव व तकनीकी जागरूकता को लेकर सीसीएल मुख्यालय रांची एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कथारा शाखा द्वारा 2 नवंबर को सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में साइबर अपराध को लेकर जागरूकता एवं बचाव विषय को लेकर जानकारी दी गई।

कार्यशाला का आयोजन कथारा, बी&के एवं ढोरी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए किया गया था। कार्यशाला ऑफिसर्स क्लब कथारा में आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर एसबीआई कथारा के मुख्य प्रबंधक दिलीप कुमार ने सभी को साइबर अपराध के कारण एवं रोकथाम से लेकर इंटरनेट प्रयोग में की जाने वाली सावधानियां, ऑनलाइन ठगी, एंड्रायड फोन एवं इंटरनेट मीडिया, फेसबुक, यू-ट्यूब आदि के प्रयोग संबंधी सूक्ष्म जानकारी दी। उन्होंने वित्तीय फ्रॉड एवं उससे बचने के तरीके से सभी को अवगत कराया।

सेमिनार में सीसीएल मुख्यालय रांची से आये प्रबंधक (प्रणाली) सुन्दर मोहन हांसदा ने कहा कि इनके प्रयोग में पूर्ण सतर्कता अपनाना जरूरी है, ताकि हम किसी भी प्रकार के अपराध एवं धोखाधड़ी से बच सकें। उन्होंने साइबर क्राइम, इंटरनेट, वेबसाइट, इंटरनेट मीडिया, फेक अकाउंट आदि से संबंधित अनेक जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।

सेमिनार कार्यक्रम की अध्यक्षता सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, ने किया। मौके पर मुख्यालय अधिकारी सुन्दर मोहन हांसदा, अशोक गोदारा एवं करिश्मा ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रणाली प्रबंधक पास्कल, प्रबंधक विद्युत् एवं यांत्रिक जयदीप मजुमदार, तथा उप प्रबंधक सीएसआर चन्दन कुमार की मुख्य भूमिका रही।

 245 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *