सम्मलेन में शानदार तरीके से मनाया गया सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका के संपादक सह राष्ट्रीय सलाहकार का जन्मदिवस
एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका द्वारा 30 जनवरी को विराट ऑनलाइन (Online) अंतर्राष्ट्रीय महिला कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रिका के संपादक सह राष्ट्रीय सलाहकार श्याम कुंवर भारती का जन्मदिन को यादगार शानदार तरीके से मनाया गया।
भारती जी एक ऐसे शख्स हैं जो हिंदी और भोजपुरी साहित्य में एक जाना पहचाना और प्रतिष्ठित स्थान रखते हैं। जन सेवा और लोक कल्याणकारी कार्यों में इनका योगदान उल्लेखनीय है।
इस उपलक्ष्य में पत्रिका के संपादक भारती के सम्मान में 30 जनवरी को गूगल मीट (Google meet) पर ऑनलाइन आज़ादी के अमृत महोत्सव सह भव्य एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन में अधिक से अधिक कवयित्रियों और कवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्कृष्ट और सुमधुर सरस्वती वंदना के साथ सामयिक परिवेश मध्यप्रदेश अध्याय की प्रभारी उप संपादक कीर्ति तिवारी ने किया।
अपनी मधुर आवाज में स्वागत गीत प्रियंका साव ने बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया। इसके पश्चात श्याम कुंवर भारती ने देवी गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम (Program) की मुख्य अतिथि और सामाजिक परिवेश पत्रिका की प्रधान संपादक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा ने अपने मार्गदर्शक एवं ओजस्वी उद्बोधन में भारती के सामयिक परिवेश पत्रिका के प्रति समर्पण और कार्यो की प्रशंसा की।
अन्य मुख्य अतिथि के रूप में ऊषाश्री एवं स्वयं भारती रहे। विशिष्ट अतिथि समीर परिमल, माला सिन्हा और रश्मि लता मिश्रा रहे। सुनिता स्मृति सारस्वत की सभा अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सभी ने भारती को उनके जन्मदिवस पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी गयी।
वसंत कुसुमाकर ने संपूर्ण कार्यक्रम (Program) का संचालन प्रियंका साव, रजनी प्रभा, विभा तिवारी, कौशल भुट्टो और स्नेहलता ने कुशलता पूर्वक और बेहतरीन तरीके से किया।
यहाँ नीलम अग्रवाल खड़गपुर, वी अरुणा कोलकाता, प्रियंका साव पुर्वी बर्धमान पश्चिम बंगाल, मीनू सरदाना, शिप्रा शालिनी राँची झारखंड, अर्चना पाठक रांची झारखंड, डॉ मंजू गुप्ता वाशी नवी मुंबई, करुणा कलिका बोकारो स्टील सिटी झारखंड, राजेश तिवारी’मक्खन’ झांसी,आदि।
डॉ गीता पांडेय अपराजिता रायबरेली उत्तरप्रदेश, स्वेता कृष्णौत, शबनम मेहरोत्रा, प्रतिभा जैन टीकमगढ़ मध्यप्रदेश, सरोज साव कमल रायगढ़ छत्तीसगढ़, लता शर्मा जांजगीर छत्तीसगढ़, नम्रता श्रीवास्तव बांदा, मंजू लाल श्रीवास्तव, ऋचा गौतम, रजनी प्रभा बिहार, संगीता मिश्रा बिहार, प्रीति विश्कर्मा वर्तिका उत्तरप्रदेश, बबिता सिंह हाजीपुर वैशाली, कौसर भुट्टो,आदि।
डॉ सुधा सिन्हा बिहार, राजकन्ता राज पटना बिहार, डॉ मीना कुमारी परिहार, अनिता मिश्रा सिद्धि पटना बिहार, राज प्रिया रानी, डॉ अन्नपूर्णा श्रीवास्तव पटना, कवयित्री अन्नपूर्णा मालवीय (सुभाषिनी), उषा टिबड़ेवाल (विद्या)चेन्नई, संजय जैन”बिना”मुंबई, ज्योति स्वामी, ललिता कुमारी वर्मा अविरल अलीगढ़ उत्तरप्रदेश, अंजनी कुमार सुधाकर, बिलासपुर छत्तीसगढ़, आदि।
डॉ सत्येंद्र शर्मा पालमपुर हिमाचल, डॉ हेमा देवी ठाकुर बिलासपुर हिमाचल प्रदेश, निवेदिता श्रीवास्तव “गार्गी” जमशेदपुर झारखंड, प्रीतम कुमार झा बिहार, श्वेता मिनी, नवेद रज़ा दुर्गवी छत्तीसगढ़ दुर्ग आदि रचनाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रीतम कुमार झा राज्य प्रभारी बिहार अध्याय ने किया।
524 total views, 1 views today