एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) द्वारा 25 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के होसिर उच्च विद्यालय एवं बेरमो प्रखंड के डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा (DAV Public School Kathara) के छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम बीते 16 जून से 30 जून तक आयोजित है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिन अलग अलग गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि होसिर उच्च विद्यालय में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में 45 छात्रो ने भाग लिया। जबकि डीएवी कथारा के छात्रों के बीच आयोजित निबंध प्रतियोगिता में 17, क्विज प्रतियोगिता में 24 एवं ड्राइंग प्रतियोगिता में 21 छात्रो ने भाग लिया।
क्विज प्रतियोगिता के प्रश्न स्वच्छता से सम्बन्धित थे एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का थीम स्वच्छता ही सेवा रखा गया था। प्रतियोगिता के विजेताओ को 30 जून को महाप्रबंधक कार्यालय कथारा में पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर कथारा क्षेत्र द्वारा आम जनों के बीच जूट के बने झोले का वितरण किया गया, जिससे रहिवासी प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग कर सकें।
169 total views, 1 views today