एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। असंगठित इंटक से संबद्ध ऑटो चालक फुसरो समिति के तत्वाधान में 12 जनवरी को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए हिंदुस्तान पुल फुसरो (Hindustan bridge Dusro) के समीप दामोदर नदी तट पर वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यहां लोगों ने लजीज व्यंजन का आनंद लिया और एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दिया।
इस अवसर पर समिति के संयोजक अमित कुमार यादव (Committee Coordinator Amit Kumar Yadav) और अध्यक्ष संजय भारती ने कहा कि ऑटो चालकों की समस्याओं को लेकर हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। किसी भी सूरत में चालकों का शोषण बर्दाश्त नहीं होगा।
सभी ऑटो चालक नियम और कानून के पालन करते हुए ऑटो चलाएं, ताकि सवारी को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। मौके पर सुरेश यादव, महारूद्र सिंह, अजय सिंह, मोहम्मद जावेद अंसारी, मोहम्मद अरमान, मोहम्मद वसीम खान, प्रकाश यादव, सुनील यादव, छोटू खान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
285 total views, 5 views today