प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। रोटरी गिरिडीह द्वारा 30 अप्रैल को एक दिवसीय बीएमडी (Bone Mineral Density) जांच शिविर का आयोजन किया गया।
गिरिडीह के रोटरी नेत्र चिकित्सालय में आयोजित शिविर में मुख्य रूप से मशीन द्वारा हड्डी में कैल्शियम मात्रा की जांच की गई। इस कैंप में कुल 100 जिलावासियों की जांच की गयी। जिसमें से 80 मरीजों के शरीर में कैल्शियम की मात्रा कम पाई गई। उनको कैल्शियम एवं विटामिन डी की दवा निःशुल्क दी गई।
उक्त कैंप का सफल आयोजन दवा कंपनी इंडिकेमी हेल्थ स्पेशल प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया गया। कैंप को सफल बनाने में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष डॉ मो. आजाद, सचिव अमित गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, विनोद जैन, डॉ राम रतन केडिया, डॉ विनय गुप्ता, आदि।
रवि बगड़िया, मनीष तर्वे, लक्खी प्रसाद गौरीसरिया, दिलीप जैन, देवेंद्र सिंह, संतोष अग्रवाल, अभिषेक जैन, राजेंद्र भारतिया, विकास बगेड़िया, रजनीश कुमार, विकास कुमार, श्रीधर कुमार इत्यादि का अहम योगदान रहा।
183 total views, 1 views today