गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। आज कल समाज में शादी व्याह में हो रही फिजूलखर्ची और शादी के बाद पति पत्नी के बीच हो रहे तनाव के कारणों पर विचार के लिये लालगंज प्रखंड के हद में धरहरा गांव में 7 फरवरी को एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें हाजीपुर के समाज सेवी सतीश चन्द्र शुक्ला, विद्या भूषण सिंह, पटना की युवा महिला समाज सेवी प्रीति प्रिया के अलावे गौतम शर्मा, सुजीत कुमार भारद्वाज, अरबिंद कुमार चौधरी, मनीष कुमार पत्रकार के अलावे जिले के अन्य युवा समाजसेवकों ने भाग लिया।
शादी के बाद पति पत्नी के बीच तनाव के मुद्दे पर चर्चा करते हुए प्रीति प्रिया ने समाज मे वे-मेल विवाह और मध्यमवर्ग के युवक युवतियों द्वारा दूसरी जातियों में जाकर शादी करना बताया। प्रिया के अनुसार युवा पीढ़ी आधुनिकता की दौर में आगे बढ़ने की होड़ में अपने संस्कार छोड़ती जा रही है।
जिससे हाल के वर्षों में समाज का नियंत्रण कमजोर हुआ है। जिन सब वजहों से शादी के बाद पति पत्नी के बीच आज तनाव ज्यादा देखने को मिल रही है।
इस अवसर पर यहां न्यूज़ द्वारा प्रकाशित वैशाली डायरी की प्रतियां भी आगन्तुको को दी गई। परिचर्चा एवं विचार गोष्ठी का संचालन पत्रकार मनीष ने किया तथा धीरज कुमार ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।
484 total views, 1 views today