एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) का सर्वाधिक चर्चित व् रमणीक स्थलों में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित बनासो मंदिर के प्रांगण में इनमोसा कथारा क्षेत्र के द्वारा 2 जनवरी को गोष्ठी एवं वनभोज का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति बनाई गयी। साथ हीं कथारा कोलियरी में प्रबंधन द्वारा इनमोसा सदस्यों के साथ किए जा रहे भेदभाव पर भी चर्चा की गई। गोष्ठी में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में प्रबंधन के समक्ष जोरदार तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
गोष्ठी के पश्चात वनभोज (Forest Bhoj) में बने लजीज भोजन का सभी ने भरपूर आनंद लिया। गोष्ठी एवं वनभोज के दौरान मुख्य रूप से इनमोसा कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक, क्षेत्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार, जारंगडीह कोलियरी के शाखा सचिव संतोष मंडल, शाखा अध्यक्ष रमेश पासवान के अलावे आर पी जाधव, नौशाद खान, राजेश कुमार, हेमंत कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, विनोद प्रसाद, आदि।
मोहम्मद अलीमुद्दीन, मोहम्मद निजाम अंसारी, निरंजन, सौरभ कुमार दुबे, राहुल कुमार सिंह, बसंत कुमार, गौतम कुमार यादव, राज कुमार केवट, अरविंद कुमार ओझा, हुलास कुमार, कृतपाल, संजीत कुमार इत्यादि इनमौसा सदस्य शामिल थे।
328 total views, 2 views today