सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुआ अयस्क खान में स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के मार्गदर्शन में किया गया।
आयोजित प्रतियोगिता में काफी संख्या में सेल गुआ कर्मियों, डीएवी पब्लिक स्कूल एवं इस्को मिडिल स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने विभिन्न विषयों पर स्वरचित कविता का पाठ कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा अनुपम कुमार सिंह द्वारा की गई।
इस अवसर पर सेल गुआ के अधिकारी पंकज दास, धर्मेंद्र सेठिया, कृषभ कुमार, अजय मंडल, अतुल कुमार एवं कर्मचारी कमलजीत सिंह, नरेश दास आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में हिंदी अधिकारी आलोक यादव का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सेल गुआ महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी की प्रशंसा की और सभी के बीच पुरस्कार वितरण किया।
92 total views, 2 views today