एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल में बीते 16 सितंबर से 30 सितंबर तक चले राजभाषा पखवाड़ा के विभिन्न आयोजनों के विजेता प्रतिभागियों को विभिन्न क्षेत्रों में समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जा रहा है।
इसी क्रम में 11 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार क्षेत्र के प्रभारी महाप्रबंधक डीके गुप्ता द्वारा दिया गया।
ऑफिसर्स क्लब कथारा में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता प्रभारी महाप्रबंधक डीके गुप्ता तथा मंच संचालन आर पी यादव व् चंदन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कोल इंडिया के कॉरपोरेट गीत के साथ किया गया।
जानकारी के अनुसार राजभाषा पखवाड़ा के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं के अलावा हिंदी एवं अहिंदी भाषा के लिए निबंध लेखन का आयोजन किया गया था, जिसमें कर्मचारियों एवं अधिकारी संवर्ग के लोग शामिल हुए थे। उक्त प्रतियोगिता के पुरस्कार के रुप में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि पुरस्कार के रूप में दिया गया।
इस संबंध में क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में राजभाषा टंकण प्रतियोगिता के कर्मचारी संवर्ग में मोहम्मद फिरोज, गोपी चंद यादव तथा निवारण केवट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि राजभाषा ज्ञान सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में फैयाज खान, रामा शंकर मिश्रा तथा सुरेंद्र कुमार चौहान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाया, जबकि हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता में पंकज कुमार जयसवाल, मुकेश कुमार तथा अनमोल मुर्मू प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा राकेश कुमार राज को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
वहीं अधिकारी संवर्ग में राजभाषा ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अधिकारी एस डी रत्नाकर, ऋषभ अमन तथा सुमन कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाया।
सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार के अनुसार हिंदी निबंध आलेखन प्रतियोगिता में अधिकारी आरपी यादव, संजीव कुमार तथा मिथलेश कुमार गुप्ता प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के विजेता बने, जबकि सांत्वना पुरस्कार श्यामसुंदर पॉल को दिया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर उपरोक्त के अलावा महाप्रबंधक उत्खनन जे एस पैकरा, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त राजेश कुमार के अलावा अधिकारी जेएस चौधरी, डॉक्टर एमएम राम, बीके साहू, बिजय कुमार, गोपाल सिंह मीणा, आदि।
गुरु प्रसाद मंडल, सुप्रिया भारती, स्नेहा पटनायक, आलोक कुमार, कार्यालय कर्मी रुमकी मित्रा जबकि श्रमिक प्रतिनिधियों में राजकुमार मंडल, नवीन कुमार विश्वकर्मा, पीके विश्वास, रामेश्वर कुमार मंडल, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, निवारण केवट, संजय कुमार, शमशुल हक, कामोद प्रसाद सहित दर्जनों अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।
195 total views, 1 views today