मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। बाल विकास परियोजना के तहत चल रहे आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अब ऑनलाइन मॉनिटरिंग (Online monitoring) की जा रही है।
आंगनवाड़ी केंद्रों के सेविका और सहायिका को समस्तीपुर जिला के हद में जितवारपुर आईसीडीएस ऑफिस ग्रामीण ऑनलाइन एप्लीकेशन पोषण ट्रैक्टर का पूरा ट्रेनिंग सीएससी वेल राजू कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया।
जिसमें सभी को यह बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी गर्भवती महिला, बच्चे तथा अनाथ बच्चों का नाम जोड़कर कैसे विभिन्न योजनाओं का लाभ उनको दिलाया जाए। लगूनिया सूर्यकझठ, जितवारपुर निजामत, मोहनपुर, रहीमपुर रुदौली, रूपनारायणपुर बेला, हरपुर ऐलॉथ, मूसापुर, दूधपुरा आंगनवाड़ी केंद्रों के सेविका व सहायिका को पोषण ट्रैकर को लेकर 19 जून को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसे ऐप के माध्यम से अब आंगनबाड़ी सेविकाओं को फाइल व कागजातों पर करने वाले काम से छुट्टी मिलेगी। अब पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन पर ऑनलाइन कार्य होगा, जिससे आधार कार्ड द्वारा नामांकित कर सभी को लाभ पहुंचाया जाएगा।
282 total views, 1 views today