सेफ्टी को ध्यान में रखकर ही किया जा सकता हैं बेहतर उत्पादन-कन्वेनर
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। खान सुरक्षा सप्ताह को लेकर 22 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी परियोजना कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 19 से 28 दिसंबर तक आयोजित 65वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह को लेकर यहां कार्यक्रम आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से टीम कन्वेनर सह गिरिडीह कोलियरी पीओ एसके सिंह, सीसीएल मुख्यालय रांची के आईएसओ राकेश रंजन, क्षेत्रीय व् परियोजना के अधिकारी व कन्वेनर टीम के सदस्य गण शामिल हुए।
इस अवसर पर टीम कन्वेनर एसके सिंह ने कहा कि मुख्यालय रांची से जो भी सेफ्टी नियमों का आदेश आता है उसका अक्षरशः पालन करें। चूंकि सेफ्टी सर्वोपरि है इसलिए इसे ध्यान में रखकर ही उत्पादन बेहतर संभव है। उन्होंने कहा कि डियूटी कार्य स्थल पर कामगारों को प्रतिदिन सेफ्टी नियमों को बताएं।
यदि ऐसा नहीं है तो इसे चालू किया जाय। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान परियोजना में किसी तरह की दुर्घटना नहीं होने से यहां के कामगारों के कार्य कुशलता को दर्शाता है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सेफ्टी आयोजन समिति को साधुवाद दी।
आईएसओ अधिकारी राकेश रंजन ने कहा कि उत्पादन जरूरी है, लेकिन सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए हमेशा कामगारों को सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्वेनर एसके सिंह, स्वागत भाषण स्थानीय खान प्रबंधक जीएस मीणा, संचालन हेमंत कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन कोलियरी पीओ बीके साहू ने किया।
कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व कन्वेनर सह पीओ एसके सिंह तथा उनके टीम सदस्य खान प्रबंधक जेएन वेलेथ, परियोजना अभियंता उत्खनन ब्रजेश कुमार, परियोजना अभियंता विद्युत प्रशांत कुमार, सीनियर पदाधिकारी एसएन गोस्वामी, अमित कुमार, जाकिर हुसैन द्वारा संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन कर शपथ लिया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम में लगाये गए सेफ्टी से संबंधित कई स्टॉल एवं माइंस का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सुरक्षा को लेकर माइंस रेसक्यू स्टेशन कथारा की टीम ने प्रभारी अमरेश प्रसाद के नेतृत्व में सीपीआर डेमो प्रस्तुत किया।
यहां डीएवी कथारा के बच्चों ने वरीय शिक्षक टीएम पाठक के नेतृत्व में स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जबकि सेफ्टी से संबंधित गीत संगीत में गायक श्रीकांत मिश्रा, नाटक में फैयाज आलम, बालेश्वर महतो, गणेश कुमार आदि ने बेहतरीन गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
मौके पर क्षेत्र के महाप्रबंधक उत्खनन जे एस पैकरा, एसओ सेफ्टी विनोद कुमार, एसओ वीटीसी एसके गुप्ता, डॉ एमएन राम, ऑपरेशन इंचार्ज आरके सिंह, सेफ्टी अधिकारी अनीश कुमार, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, देवेन्द्र सिंह, राजीव रंजन, आदि।
सीनियर सर्वेयर संजय कुमार सिंह, कृष्णा प्रसाद, ओपी उपाध्याय, दिनेश कुमार पांडेय, महेश महतो, जेएन पांडेय, मजदूर प्रतिनिधि राजू स्वामी, रामेश्वर चौधरी, राजीव कुमार पांडेय, गणेश राम, विनोद यादव, मंसूर खान, रामदेव पासवान सहित काफी संख्या में परियोजना के कामगार आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले परियोजना के कामगार तस्लीम अख्तर, हरिशंकर, बालेश्वर महतो, राजू स्वामी, राजीव पांडेय, श्रीकांत मिश्रा, फैयाज आलम, रिझु चौधरी, गणेश राम, अनवर हुसैन, महेश कुमार, नेमचंद यादव, मो. अताउल्लाह, गणेश कुमार, आरबी राय आदि को कन्वेनर एसके सिंह व उनके टीम सदस्यों द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।
234 total views, 1 views today