ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। आगामी 11 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र (SDJM Sanjeet Kumar Chandra) की अध्यक्षता में एक बैठक तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में पैनल अधिवक्ता के साथ की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीजेएम चंद्र ने उपस्थित अधिवक्ताओं को बताया कि आगामी 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली विभाग, वन विभाग, उत्पाद विभाग, एन आई एक्ट, मोटरयान दुर्घटना, बैंक विभाग, एल ई ओ विभाग, जमीन संबंधी मामले, समझौता के आधार पर छोटे-मोटे फौजदारी मामले का निष्पादन किया जाएगा।
जिसके लिए मुकदमा के संबंधित दोनों पक्षों को न्यायालय के द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है, ताकि वादी व प्रतिवादी अपने मामलों का निष्पादन न्यायालय में आकर करवा सके। बैठक में उन्होंने उपस्थित सभी पैनल अधिवक्ताओं को भी सहयोग के लिए कहा।
साथ हीं कहा कि वे सभी अपने अपने मुवक्किल को अपने मामलों के निष्पादन के लिए न्यायालय में आवेदन देने के लिए कहे, ताकि ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन हो सके। सभी पैनल अधिवक्ताओं ने भी मामलों के निष्पादन के लिए भरपूर सहयोग का न्यायालय को आश्वासन दिया।
बैठक में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि मामलों के निष्पादन के लिए सभी पैनल अधिवक्ता न्यायालय की मदद करेगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन हो सके।
बैठक में नागेश्वर प्रसाद दसौंधी, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, सुरेश प्रसाद, नरेश चंद्र ठाकुर, निरंजन महतो, सुभाष कटरियार, महुआ कारक, शारदा देवी, बैद्यनाथ शर्मा, अरुण कुमार प्रसाद, कौशल कुमार, कुंदन कुमार, इम्तियाज आलम आदि अधिवक्ता ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
195 total views, 9 views today