एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ क्षेत्रीय कार्यालय जारंगडीह में 26 फरवरी को एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का आयोजन राकोमसं तथा असंगठित प्रकोष्ठ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। बैठक में राकोमसं (ददई गुट) एवं असंगठित मजदूर कांग्रेस प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। अध्यक्षता संघ के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष मो. जानी ने की।
बैठक (Meeting) में संगठन की मजबूती पर बल देते हुए सदस्य संख्या बढ़ाने की बात कही गयी। इसके अलावा बैठक में अन्य विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया कि संगठित एवं असंगठित कामगारों की लंबित मांगों को लेकर आगामी 9 मार्च को आंदोलन किया जाएगा। जिसमें पुरे कथारा क्षेत्र का ट्रांसपोर्टिंग ठप्प करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही चक्का जाम आंदोलन की सफलता को लेकर आगामी 7 मार्च को श्रीकृष्ण चेतना क्लब परिसर (Shri krishna Chetna Club Complex) में आम सभा करने की बात कही गयी। वहीं बैठक में कहा गया कि आगामी 8 मार्च को माइक से क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जाएगा। बैठक में असंगठित मजदूरों के साथ संगठित मजदूरों की मांग भी शामिल करने की बात कही गयी।
मौके पर बोकारो जिला कांग्रेस (Bokaro district Congress) उपाध्यक्ष एवं राकोमसं कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह, झारखंड प्रदेश असंगठित मजदूर कांग्रेस के बोकारो जिलाध्यक्ष संतोष कुमार आस, मोहम्मद इस्लाम अंसारी, कौशर अंसारी, आमिर हुसैन, हामिद अंसारी, मुर्शीद आलम, आदि।
रामेश्वर यादव, सुरेंद्र सिंह, सेराज खान, कपील प्रसाद, शंकर प्रसाद यादव, सुनील ठाकुर, प्रदीप प्रसाद, लालजी पासवान, छोटे सिंह, केदार यादव सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।
462 total views, 1 views today