विधिक जागरूकता कार्यक्रम में 1256 लोगों ने दी भागीदारी
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। नालसा एवं झालसा निर्देशित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार 5 अक्टूबर को रामरुद्र हाई स्कूल जोधाडीह मोड़ चास, मध्य विद्यालय लकड़ाखंदा एवं समर्थ विद्यालय सेक्टर-2 सहित बोकारो जिले के विभिन्न गांवों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में वक्ताओं द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित कानूनी जानकारी दी गई। उक्त जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो लूसी सोसेन तिग्गा ने दिया।
उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालयों में जागरूकता के साथ चित्रकला का भी आयोजन किया गया। साथ ही जिले के विभिन्न प्रखंडों मे विधिक जागरूकता कार्यक्रम में कुल 1256 रहिवासियों ने अपनी भागीदारी दी एवं विभिन्न विषयों से संबंधित 92 आवेदन प्राप्त हुए। जागरूकता शिविरों में न्यायिक पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं पैरा लीगल वालंटियर उपस्थित थे।
226 total views, 1 views today